दुमका:
हंसडीहा थाना क्षेत्र के जालवे पहाड़ के पास लूट की घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे 6 शातिर अपराधी में से तीन अपराधी को पुलिस ने छापेमारी कर पकड़ लिया है. हालाँकि तीन अपराधी पुलिस के चंगुल से भागने में सफल रहे.
पकडे गए तीन शातिर अपराधी के पास से पुलिस ने दो देसी पिस्तौल, 6 जिन्दा कारतूस, दो गोली का खोखा, तीन लुटा हुआ मोटरसाइकिल और एक मोबाईल बरामद किया है। पकड़ाए अपराधी बिक्की चौधरी, मो शमशेर अंसारी और मुजाहिद अंसारी तीनो शातिर अपराधी है और दुमका जिला के कई थानों में लूटपाट,डकैती, छिनतई और चोरी जैसी कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. कई कांडों में यह अपराधी पहले भी जेल जा चुके है।
दुमका पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने इसका खुलासा करते हुए कहा कि गुप्त सुचना के आधार पर पुलिस को यह पता चला कि जलवे पहाड़ पर किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी योजना बना रहे है जिसको देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक द्वितीय के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन कर छापेमारी की गई. जिसमे तीन अपराधियों की गिरफ्तारी की गई. यह अपराधी लूट कांड के अलावा हंसडीहा थाना क्षेत्र में छह चोरी की घटना को अंजाम दिया है।
लूटकांड में संलिप्त एक पुरे गैंग का उद्भेदन किया गया है बाकी बचे अपराधियों की पकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है और भी कांडों में संलिप्तता का पता पुलिस लगा रही है।