धनबाद:
तालाब से युवक का शव बरामद होने पर परिजनों ने हत्या की आशंका जतायी है. युवक मेला में झूला चलाने का काम करता था। झूला मालिक पर हत्या का आरोप परिजनों ने लगाया है।
बताया जा रहा कि जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जामाडोबा डुमरी के रहने वाले फिरंगी विश्वकर्मा का 22 वर्षीय पुत्र रविन्द्र को झुला मालिक अजय अपने साथ भूली ले गया। भूली के रेंगुनी में चल रहे एक यज्ञ में मेला लगा हुआ था इस मेले में झूला चलाने के लिए अजय अपने साथ रविन्द्र को ले गया।
परिजनों ने बताया कि रविन्द्र घर आना चाहता था लेकिन उसके मालिक उसे आने नहीं दे रहे थे। परिजनों से फोन से बातचीत के क्रम में उसने छुट्टी और पैसे के लिए मालिक से नोकझोंक होने की बात बताई थी। मालिक द्वारा परिजनों फोन कर बताया कि रविन्द्र तालाब में डूब गया और उसकी मौत हो गई है।परिजन जब पहुँचे रविन्द्र का शव ऑटो में पड़ा था।
ईस्ट बसुरिया पुलिस की माने तो रविन्द्र छूटकी बौआ स्थित मुक्ति धाम तालाब में स्नान करने गया था। तालाब में नहाने के दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई।परिजनों के आरोप के बाद पुलिस शव के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।