spot_img

घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजलः मंत्री राज पलिवार

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त


देवघरः 

मधुपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत देवघर प्रखंड में ’कुशमिल एवं आसन्न ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना’ का शिलान्यास श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण मंत्री राज पलिवार के हाथों किया गया. इस योजना के तहत कुशमिल सहित आस-पास के दस गांवों को पीने का शुद्ध पानी मिलेगा. 

घर-घर पहुंचेगा शुद्ध पेयजलः मंत्री

आठ करोड़ 13 लाख की लागत से कुशमिल में ग्रामीण पाईप जलापूर्ति का निर्माण होना है. ग्रामीण पाईप जलापूर्ति योजना’ का शिलान्यास के दौरान श्रम मंत्री राज पलिवार ने कहा कि इस योजना के तहत न सिर्फ कुशमिल में बल्कि आस-पास के 10 बड़े गांव के हर घर में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा. मंत्री ने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत आने वाले दिनों में पूरे झारखंड के सवा तीन करोड़ जनता के घरों में शुद्ध पानी उप्लब्ध कराई जाएगी. 

सरकार ने समझा गरीबों का दर्दः मंत्री 

वहीं, मंत्री ने बताया कि कुशमिल के लोगों की काफी दिनों से मांग थी कि यहां एक विवाह मंडप का निर्माण कराया जाये. ताकि बेटियों की शादी धूम-धाम से की जा सके. ग्रामीणों के इस दर्द को सरकार ने समझा है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग पर कुशमिल में 25 लाख की लागत से एक विवाह मंडप का भी निर्माण कराया जायेगा. जिसकी सरकार ने स्वीकृति दे दी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!