spot_img
spot_img
होमखबरगोमिया और सिल्ली में जेएमएम ने अपने पूर्व विधायकों की पत्नियों को...

गोमिया और सिल्ली में जेएमएम ने अपने पूर्व विधायकों की पत्नियों को बनाया प्रत्याशी


रांची:

 झारखण्ड में गोमिया और सिल्ली विधानसभा सीट पर होनेवाले उपचुनाव को लेकर झारखण्ड मुक्ति मोर्चा ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

जेएमएम के कार्यवाहक अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने कहा कि पूर्व विधायकों योगेन्द्र प्रसाद और अमित महतो की पत्नियाँ चुनाव मैदान में उतरेंगी. हेमंत सोरेन ने कहा कि अमित महतो और योगेन्द्र प्रसाद के मामले में कोर्ट के माध्यम से जिस तरह से निर्णय आया और उसके बाद दोनों की सदस्यता गयी है. उसके बाद पार्टी ने दोनों की पत्नियों सीमा महतो और बबिता देवी को मैदान में उतारा है. 

पहली बार चुनाव लड़ रही दोनों महिला उम्मीदवारों ने कहा कि अब उन्हें जनता की अदालत में जाकर न्याय माँगना है. उन्हें विश्वास है कि लोग उन्हें विजयी बनाएंगे और उनके पतियों के अधूरे सपने को पूरा करने में सहयोग करेंगे.

वहीं इस मौके पर गोमिया के पूर्व विधायक योगेन्द्र महतो ने कहा कि आजसू का यह दावा की झामुमो उसकी फसल पिछले चुनाव में काटकर ले गया बिलकुल गलत है. महतो ने कहा कि पिछले असेंबली इलेक्शन में जो वोट मिले वो उनके निजी प्रयास का नतीजा था.

हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी की गलत नीति और गलत राजनीतिक विचारों के विरुद्ध ताकत बनकरयह चुनाव एक उदहारण होगा। हेमंत सोरेन ने कहा कि 25 को प्रधानमन्त्री का ट्रिप हो या कोई भी आये उससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!