spot_img

अब झोपड़ी नहीं काॅटेज में बैठेंगे अधिवक्ता, सांसद डाॅ0 निशिकांत ने रखी आधारशिला

रिपोर्ट: राजकुमार 

देवघरः 

देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर में झोपड़ी के नीचे बैठ अपने कार्य को पूरा करने वाले हज़ारों अधिवक्ताओं के लिए खुशखबरी है. अब जल्द ही काॅटेज का निर्माण न्यायालय परिसर में होने वाला है. जिसकी आधारशिला गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने रखी है. 

देवघर व्यवहार न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं के बैठने के लिए 75 लाख की लागत से काॅटेज निर्माण होना है. जिसका शिलान्यास सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे द्वारा नारियल फोड़कर किया गया. काॅटेज निर्माण होने से अधिवक्ताओं को धूप और बारिश के दिनों में परेशानी नहीं होगी. अधिवक्ताओं की काफी दिनों से डिमांड थी, अब जाकर मांग पूरी होने आयी है. 

हजारों की सेवा करते हैं वकीलः सांसद 

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने कहा कि 75 लाख की लागत से अधिवक्ताओं को बैठने के लिए स्टैंडर्ड काॅटेज का निर्माण पीडब्लूडी विभाग द्वारा किया जाएगा. सांसद ने कहा कि देवघर बाबा की नगरी है और यहां हजारों की संख्या में लोग यहां आते हैं और हजारों लोगों की सेवा ये वकील करते हैं. इनलोगों के बैठने के लिए प्रोपर व्यवस्था नहीं है. ये सभी झोपड़ी में रहते हैं. ऐसे में टेम्परोरी कन्सट्रक्शन लेकिन अच्छा हो जिसमें सीमेंट का छत हो और सारी सुविधाएं मौजूद हो यह यदि बन जाता है तो खुबसुरत भी हो जायेगा और यहां लोगों और वकीलों को सुविधा हो जायेगी. जिसकी आधारशिला रख दी गयी है. उन्होंने बताया कि इसे बनाने के लिए कुछ पैसा बार देगी, कुछ मैं व्यक्तिगत पैसा दुंगा और कुछ यहां के जो बिजिनेसमैन उनसे पैसा देने का आग्रह किया गया है. 75 लाख का प्रोजेक्ट पीडब्लूडी द्वारा बनाया गया है. जो कि बहुत ही खुबसुरत है. इस काम में कोई सरकारी पैसे का उपयोग नहीं हो रहा है. सांसद ने कहा कि वकीलों को यह लगना चाहिए कि यह उनके पैसे से ही बना है. जिनको जो श्रद्धा होगी वह इस काम में चन्दा दे सकते हैं.

व्यक्तिगत पैसे से बनेगा काॅटेज- 

अधिवक्ताओं के लिए काॅटेज निर्माण में गोड्डा लोकसभा सांसद द्वारा अपने निजी फंड से पैसे दिए जाऐंगें. इस काॅटेज का निर्माण कोई सरकारी योजना, सांसद या विधायक फंड से नहीं बनाया जाएगा. बल्कि अधिवक्ताओं के व्यक्तिगत पैसे, सांसद और विधायक द्वारा दिये गये व्यक्तिगत राशि से बनेगा. वहीं अपनी चाह अनुसार अन्य सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधी और व्यवसायी भी व्यक्तिगत तौर पर काॅटेज निर्माण में सहयोग राशि दे सकते हैं. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!