बोकारो:

बोकारो दुग्दा डीसी लाईन पर एक महिला का शव पोल संख्या 30/5 के पास पटरी के किनारे बरामद हुई है. बताया जा रहा है कि महिला ने ट्रेन से कूद कर जान दे दी है.

ट्रैक पर शव होने की सूचना पर चंद्रपरा जीआऱपी की टीम मौके पर पहुंची. मृतका का पति मो0 आफताब जो आसनसोल का रहने वाला है उसने अपनी पत्नी लुगना साहिन के शव होने की जानकारी दी. पति ने कहा कि पत्नी मानसिक रुप से बीमार थी और वह उसे लेकर गाड़ी संख्या13303 इंटरसिटी से आसनसोल से रांची जा रहा था कि दुग्दा के पास पत्नी बाथरुम जाने के लिए साथ आयी और फिर मै जब बाथरुम गया को पत्नी ट्रेन से कूद गयी.
अब पुलिस पति के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर रही है. मामला हत्या है या फिर पत्नी की दिमागी हालत खराब होने के कारण आत्महत्या की है पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गयी है. मृतका के पति मो0 आफताब से जीआरपी की पुलिस पूछताछ कर रही है साथ ही मृतका के मायके को भी घटना की जानकारी दे दी गयी है.