spot_img

PMO तक पंहुचा ‘गैंग्स ऑफ़ वासेपुर’ के आतंक के खिलाफ मामला, पुलिस हुई रेस

रिपोर्ट: बिपिन कुमार

धनबाद: 

गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के बेटों और रिश्तेदारों के आतंक से परेशान एक फैमली की पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद तक फरियाद पहुँचने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फहीम खान के दो रिश्तेदारों को गिरफ्तार किया है और जेल भेज दिया है.

पीएमओ से लेकर मुख्यमंत्री जन संवाद में रंगदारी और धमकी का मामला पहुंचने के बाद धनबाद पुलिस रेस हुई और गैंग्स ऑफ़ वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान के भांजा और चचेरे भाई को गिरफ्तार कर लिया है।   

10 लाख की रंगदारी मांगी थी: 

दरअसल बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के नया बाजार रमजान मंजिल के रहनेवाले से पार्ट्स व्यवसाई शोहेब आलम का आरोप है कि फहीम खान के बेटे इकबाल खान, रजन खान व भांजे गोडविन और प्रिंस द्वारा जमीन की रजिस्ट्री के लिए रंगदारी की मांग व धमकी दी जी रही थी। शोहेब द्वारा इसकी शिकायत पीएमओ में की गई। पीएमओ से ये मामला मुख़्यमंत्री जन संवाद में पहुंचा। मुख्य मंत्री जनसंवाद से इस मामले में बैंक मोड़ थाना को कार्रवाई करने के आदेश दिए जाने बाद बैंक मोड़ थाने की पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए फहीम खान के भांजे गोडविन और उसके चचेरे भाई व पूर्व पार्षद इम्तियाज अहमद को गिरफ्तार कर लिया। 

बैंक मोड़ पुलिस हुई रेस :

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार पूर्व पार्षद इम्तियाज अहमद समाज में सफ़ेदपोश की तरह रहकर अंदर ही अंदर गैंग्स ऑफ़ वासेपुर को उनके काले कारनामे में सपोर्ट करते हैं। इम्तियाज द्वारा शोहेब को अपने घर में बुलाकर अपराधियों से धमकी दिलाने का आरोप है। पुलिस छानबीन के क्रम में इम्तियाज की संलिप्तता पाई है। शोहेब द्वारा फहीम के बेटे इकबाल व रजन खान और भांजे गोडविन, बंटी और प्रिसं को आरोपी बनाया गया है। इकबाल व बंटी तड़ीपार हैं। रजन और बंटी दोनों फरार है। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!