रिपोर्ट:मनोज कुमार सिंह
जमशेदपुर:
जमशेदपुर के साकची थाना क्षेत्र जुबीली पार्क रोड में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक महिला ने चिल्लाकर अपने गले मे बंधे मंगलसूत्र को छिनतई करने आये युवक से बचाया।
जिसके बाद महिला से मंगलसूत्र छिनने की प्रयास कर भाग रहे एक युवक को लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी. बाद में पुलिस के हवाले कर दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस आरोपी युवक को हिरासत मे लेकर थाने ले गई.
बताया जा रहा है कि महिला जुबली पार्क घूम कर वापस घर जा रही थी. तभी आरोपी युवक ने महिला के पिछे से उसके गले से मंगलसूत्र छिनने का प्रयास किया. जिसके बाद महिला ने उसका हाथ पकड़ लिया और हो-हंगामा किया। मौजूद लोगो ने आरोपी युवक की जमकर पिटाई कर दी. फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले गई है।