गिरिडीह:
मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोवाड-कोडरमा पथ पर बाघमारा के पास सड़क दुर्घटना में एक बाइक सवार की मौत हो गयी जबकि हादसे में एक की हालत गंभीर बनी हुई है। घायल को बेहतर इलाज के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
मृतक मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिकदारडीह पंचायत अंतर्गत जगमनरायडीह निवासी मो हसनैन एवं घायल मो अली है। मो अली की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों चाचा-भतीजा है। बताया जा रहा है कि कल रात बिरनी थाना क्षेत्र के बलगो स्थित मजार में गया हुआ था, रात को लौटने के क्रम में बाघमारा विद्यालय के पास गोलाई पर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गयी जहाँ मौके पर ही मो० हसनैन की मौत हो गयी।
स्थानीय लोंगो की सूचना पर मुफ्फसिल थाना पुलिस पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर अन्तःपरिक्षण हेतु भेज दिया। वही स्थानीय निवासी सिंदवरिया पंसस प्रयाग प्रसाद बर्मा एवं वार्ड सदस्य हरिहर तुरी ने बताया कि ये स्थल अतिसंवेदनशील हो गया है यहां अक्सर दुर्घटना होती रहती। अब तक यहां पर करीब चार लोंगो की जान जा चुकी है। यहां ब्रेकर की सख्त जरूरत है।