spot_img

स्कूल मर्ज के फैसले पर चढ़ा सियासी रंग, डॉo अजय ने सरकार को किया कटघरे में खड़े

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

सरकार द्वारा पूरे राज्य की तरह जमशेदपुर के भी 400 स्कूलों को बंद कर दूसरे सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने के फैसला पर सियासी रंग चढ़ने लगा है।

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार ने झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास को आड़े हाथ लिया और कहा कि मुख्यमंत्री को ग्रामीण क्षेत्र के लोग और झुग्गी झोपड़ी वालों से नफरत है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों को दूसरे स्कूलो में मर्ज किया जा रहा है। जिससे पढ़ाई करने वाले बच्चों को अपने गांव छोड़ पढ़ाई करने के लिए 5 किलोमीटर दूर पढ़ने जाना पड़ेगा। इससे साफ जाहिर होता है कि मुख्यमंत्री को गरीब पसंद नहीं है ।

डॉ अजय ने कहा कि एक तरफ सरकार शिक्षा को बढ़ावा देने को लेकर ढेर सारी योजना लेकर आई है। तो दूसरी तरफ गरीबों के बच्चों के खिलाफ सरकार स्कूल मर्ज कर उनके शिक्षा पर ग्रहण लगा रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!