साहेबगंज:
साहेबगंज के बरहरवा थाना क्षेत्र के बरतला गांव में बज्रपात से दो महिला की मौत हो गई.
साहेबगंज जिले में इन दिनों बारिश और आंधी हर दिन हो रही है. आज सुबह भी जोरदार बारिश हुई और बिजली कड़की।इसी क्रम में बरहरवा थाना क्षेत्र के बरतला गांव में दो महिला जयावती देवी जिसकी उम्र 35 साल और पार्वती देवी जिसकी उम्र 40 साल खेत में काम कर रही थी. उसी समय बिजली खेत में गिरी और दोनों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.
दोनों को आनन-फानन में उनके परिजन ने बरहरवा अस्पताल लेकर आए. जिन्हे चिकित्सक ने मृत घोसीत कर दिया।