देवघर:
सोमवार सुबह हुई हल्की बारिश ने देवघर नगर निगम की पोल खोल दी है.
दरअसल, वार्ड नंबर 13 स्थित वृजभान सिंह पथ में कचरों के अंबार के साथ-साथ नाले का पानी जमा हो जाने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. जिस तरह जरा सी बारिश में ही नगर निगम के व्यवस्था की पोल खुली है, उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि निगम प्रशासन कितनी लापरवाह है.
बताया जा रहा है कि वार्ड नंबर 13 में कुछ ही दिन पहले ही नए नाले का निर्माण कराया गया था. लेकिन उस नाले से पानी का बहाव नहीं हो पा रहा है. जिस वजह से बारिश के पानी के साथ-साथ नाले का पानी भी सड़कों पर जमा हो गया है.
वहीं वार्डवासी बिच सड़क पर कचरे और गंदे पानी के जमाव से परेशान दिखे। लोगों ने निगम से समुचित व्यवस्था की मांग की है.