spot_img

श्रम दिवस पर स्टेशन मास्टर्स का प्रतिरोध दिवस

रिपोर्टः राजकुमार

देवघर/मधुपुरः 

अन्तर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर आॅल इंडिया स्टेशन मास्टर एसोसियेशन के बैनर तले सभी स्टेशन मास्टर्स द्वारा एक मई को काला बिल्ला लगाकर प्रतिरोध दिवस मनाया गया.

काला बिल्ला लगाकर स्टेशन मास्टर्स ने प्रतिरोध दिवस के अवसर पर वरीय रेलप्रशासन के समक्ष तीन सूत्री मांगों को रखा. जिसमें 5400 ग्रेड पे की मांग है. आई रोस्टर को समाप्त करना सहित सेफ्टी एलाउंसेस की भी जो लंबित मांगें हैं ये मांग रेल प्रशासन के समक्ष रखी गयी. 

काला बिल्ला

एसोसियेशन ब्रांच सेक्रेट्री जसीडीह ने यह बताया कि गांधीवादी तरीके से काला बिल्ला लगाकर एक मई को प्रतिरोध दिवस मनाया गया. उम्मीद किया जा रहा कि रेलप्रशासन द्वारा मांगों को मान लिया जाएगा और ये सुविधाऐं दी जाऐंगी. अन्तर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस के दिन काला बिल्ला लगाकर शांतिपूर्ण तरीके से कार्य किया गया. कार्य में कोई खलल नहीं डाला गया है. यह प्रतिरोध दिवस पूरे देश में संगठन के द्वारा देश स्तर पर सभी स्टेशन मास्टर्स के द्वारा काला बिल्ला लगाकर मनाया गया.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!