देवघरः
प्रकृति बचाने के लिए गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत ने अनोखी पहल की है. गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में हर दिन दर्जनों पौधे लगाये जायेंगे.
कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स उद्घाटन समारोह के बाद कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स परिसर में सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे, विधायक नारायण दास सहित अन्य गणमान्य लोगों द्वारा पौधारोपण किया गया.
एक साल में लगेंगे 30 से 50 हज़ार पौधेः
गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकान्त दुबे ने बताया कि 28 अप्रैल 2018 से 28 अप्रैल 2019 तक प्रतिदिन किसी न किसी जगह पर मैं रहूँगा जिस दिन मैं या फिर संगठन के जो लोग हैं, पार्टी के जो लोग हैं या जो सामाजिक संगठन के लोग हैं. वे कहीं न कहीं गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में कार्यक्रम करते रहेंगें. इस दौरान हर दिन दर्जनों पौधे लगाये जायेंगे. एक साल के दौरान 30 हजार से 50 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है.
प्रकृति को बचाना अभियान का उद्देश्यः
उन्होंने बताया कि प्रकृति को बचाने के लिए यह कदम उठाया गया है. पर्यावरण संरक्षण होगा, तो आबोहवा बेहतर होगी, लोग बेहतर सांस ले सकेंगे, स्वास्थ्य बेहतर होगा, बदल रहे मौसम सही होंगे, किसानों को फायदा होगा. उन्होनें कहा कि आजकल जितने अंधाधुन पेड़ की कटाई हो रही है. उसके कारण कभी काफी गर्मी हो जा रही है. कभी बिना मौसम के बारिश हो जा रही है. कभी ओलावृष्टि हो जा रही है. जिससे किसानों का फसल बर्बाद हो जा रहा है. लोगों का रहना दुभर हो रहा है. इस कारण पर्यावरण की रक्षा सबसे जरूरी है. उसके कारण स्वास्थ्य पर बहुत ज्यादा असर पड़ रहा है. लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे इसी उद्येश्य से वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की गयी है.