spot_img

बोकारो की अफसर बिटिया का भव्य स्वागत

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


बोकारो: 

बेटियों को पढ़ा कर ही समाज में परिवर्तन लाया जा सकता है. इसी उदेश्य को लेकर मैने यूपीएससी की तैयारी शुरु की और सफलता भी मुझे मिली. मैं फिर से यूपीएससी की परीक्षा में आईएएस के लिए प्रयास करुंगी. ये बातें आज यूपीएससी में 269वां रैंक लाने वाली चास के खेदाडीह गांव की निवासी कुमारी सुनीता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कही.

कुमारी सुनीता आज सफलता हासिल करने के बाद पहली बार अपने घर पहुंची. इस दौरान उपनगर चास के तेलीडीह मोड़ के पास गाजे-बाजे के साथ उनका स्वागत किया गया. खुली गाड़ी में कुमारी सुनीता को स्थानीय लोगो ने जुलूस के शक्ल में गांव लेकर आये. जहां बांधगोड़ा साईट स्थित मंदिर में पूर्जा अर्चना की. इस दौरान सुनीता के माता-पिता और परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहे.

कुमारी सुनीता ने इस मौके पर सभी से निवेदन किया कि अपनी बेटियों को ज़रूर अच्छी शिक्षा दें. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!