spot_img

बस्ती में पहुंच रहा गंदा और बदबूदार सप्लाई वाटर, बीमार हो रहे लोग

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

​जमशेदपुर :

​जमशेदपुर शहर में टाटा स्टील और जुस्को दावा करती है कि जमशेदपुर शहर के लोगों को मिनलर वाटर की तर्ज पर पीने का पानी दिया जाता है. मगर कुछ दिनो से शहर के बीचोबिच पॉस इलाके सोनारी में गटर के पानी से बदतर पानी सप्लाई किया जा रहा है.

पानी गंदा और बदबूदार आ रहा है. जिससे लोग हजारों लीटर पानी नल खोल कर बहा रहे है. जो लोग नल से पानी भर रहे है. वो अपने नाकबंद कर के. 

सोनारी के खूटाडिया में हजारों की संख्या में लोग रहते है. जिनको कुछ दिनों से गंदा पानी सप्लाई किया जा रहा है. बस्ती में पानी पिने से अब तक दर्जन भर लोग बिमार पड़ चूके है. जिनका इलाज निजी अस्पताल में करवाया जा रहा है.  गंदे पानी पीने से सबसे ज़्यादा बच्चे बिमार पड़ रहे है.

जहां शहर का पारा 41 डिग्री पहुंच गया है. और बस्तीयो में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. ऐसे में लोग जैसे भी हो इस पानी से अपना काम कर रहे है. लोग पानी को छान और उबाल कर इस पानी से अपन काम कर रहे है. लोगो को कहना है कि इसकी शिकायत कइ बार बस्ती के लोगो ने जुस्को प्रबंधन और उपायुक्त को की है. मगर कोई इस समस्या को देखने वाला नही है.

इस मामले को लेकर जब N7 india की टीम ने जुस्को प्रबंधन से बात करनी चाही तो उनका कहना है कि पूरे देश मे जुस्को द्वारा जो पानी दिया जाता है. उसका कोई तोड़ नही है. मगर कुछ दिनो से हमारे मेन पाइपलाइन को पंचर कर पानी की चोरी की जा रही है. जिससे आसपास के गटर का पानी पाइप लाइन में घुस जा रहा है. गंदा पानी लोगो के घर मे सप्लाई हो रहा है. कइ बार हम लोगो ने इस पर कारवाई की है. मगर बस्ती के लोग मेन पाइपलाइन को पंचर कर चुके हैं. शिकायत मिली है. जल्द ही हम लोग इस पर कारवाई कर गंदे पानी की सप्लाई को दुरुस्त करेंगे ।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!