जामताड़ा:
फांसी के फंदे से लटकती हुई एक विवाहिता की लाश मिली है। घटना जामताड़ा थाना क्षेत्र के गायछ्न्द मोहल्ले की है।
ससुरालवाले बता रहे आत्महत्या:
ससुरालवालों के अनुसार विवाहिता ने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। घरवालों को जब पता चला तो उन्होंने फांसी के फंदे से विवाहिता को उतारा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतका माला देवी की शादी गायछ्न्द मोहल्ले में रहने वाले प्रमोद महतो के साथ 9 साल पहले हुई थी। मृतका को दो बच्चे भी हैं।
मायके वालों ने कहा हुई है हत्या:
जबकि मायकेवालों का कहना है कि ससुराल वालों द्वारा लगातार दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता था. आरोप है कि मारकर फांसी के फंदे पर लटका दिया गया है। मौके पर पुलिस पहुंची हुई है पूरे मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस कर रही छानबीन:
जामताड़ा के एसडीपीओ पूज्य प्रकाश ने बताया कि प्रथम दृष्टया फांसी के फंदे पर लटकने के कारण मौत की संभावना जताई जा रही है, पूरा मामला जांच के बाद ही पता चल पाएगा।