spot_img

तालाब से युवक का शव बरामद

रिपोर्ट: मनोज कुमार सिंह 

जमशेदपुर: 

जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र के तार कंपनी तालाब से एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.

तालाब में शव होने की सूचना पर ही शव को देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी, जिसके बाद कंपनी के कई पदाधिकारी भी घटनास्थल पहुंचे.और पुलिस को जानकारी दी. मौके पर पुलिस पहुंची और गोताखोरों की मदद से शव को तलाब से बाहर निकाला गया.

मृतक की पहचान 34 वर्षीय राजीव कुमार के रुप में हुई है, जो टेल्को कॉलोनी रोड नम्बर तीन का रहने वाला था. मृतक के पिता गोरख नाथ सिंह टाटा मोटर्स के रिटायर्ड कर्मी हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक राजीव कुमार पढ़ाई करता था और नौकरी नहीं मिलने से डिप्रेशन में रहता था. हालाँकि युवक ने आत्महत्या की या मौत की वजह कुछ और है यह जाँच का विषय है. 

इस घटना से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है. टेल्को पुलिस शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की छानबीन कर रही है।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!