जमशेदपुर:
जमशेदपुर में बीती रात हुए जर्दा व्यवसायी मोहम्मद शाकिर की हत्या के विरोध में आज साकची के सभी जर्दा विक्रेताओं ने अपनी दुकानों को बंद रखा. साथ ही सभी व्यपारियों ने चैंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष सुरेश सोनथालिया के साथ मिल कर एसएसपी कार्यालय पहुंचे.
व्यपारी वर्ग ने एसएसपी अनूप बिरथरे से अपराधियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की. व्यपारियों का कहना है कि अगर शहर में अपराधी खुलेआम इस तरह की घटना को अंजाम देंगे तो व्यपारी वर्ग में एक डर व्याप्त होगा और वे अपने व्यपार कैसे करेंगे.
मृतक व्यपारी के भाई ने मांग की है कि अपराधियों की गिरफ्तारी हो ताकी अन्य व्यपारियों के साथ इस तरह की घटना ना हो.
वहीं भाजपा के युवा महामंत्री मनोज बाजपायी ने कहा कि जिला पुलिस को अपनी सतर्कता दिखाने की आवश्यक्ता है. ताकि अपराधी इस तरह की घटना को अंजाम न दें. उन्होंने कहा कि पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाने की आवश्यक्ता है.
गौरतलब है कि बिती रात दो व्यपारियों को तीन नकाबपोश अपराधियों ने गोली मारी थी. जिसमें एक मो0 शाकिर की मौत इलाज के दौरान हो गई थी. जबकि एक अन्य व्यपारी घायल हुआ था. जिसका इलाज टीएमएच में चल रहा है. इस घटना के विरोध में व्यपारी आज अपना विरोध दर्ज करवाया है।