रिपोर्ट: बिपिन कुमार
धनबाद:
धनबाद जोन अंतर्गत भूली के आम बगान रेलवे ट्रैक के पास एक अधेड़ महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हो गयी।
आसपास के लोगों की माने तो महिला रेलवे ट्रैक पार कर रही थी, इस दौरान वह ट्रैक पर आ रही राजधानी एक्सप्रेस को नहीं देख पायी और ट्रेन की चपेट में आ गयी।
शव की नहीं हो सकी पहचान:
घटना की सूचना पाकर वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सहित कई स्थानीय लोग मौके पर पंहुचे। शव काफी क्षत-विक्षत अवस्था में होने के कारण पहचान नही हो पायी। लोगो ने स्टेशन मास्टर और जीआरपी को घटना की सूचना दी। जिसके बाद जीआरपी के अधिकारी मौके पर पंहुचे और कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने बताया कि पहचान नही होने पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा।