spot_img

जसीडीह से रामपुरहाट ट्रेन की सौगात, सांसद डॉo निशिकांत की पहल लायी रंग

रिपोर्ट: राजकुमार 

देवघर/जसीडीहः  

गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पहल रंग लायी है. जसीडीह से रामपुरहाट ट्रेन की सौगात मिली है. अब, बाबाधाम से बासुकिनाथ और तारापीठ जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्यादा परेशानी नहीं होगी. 

ट्रैन

सांसद ने किया रवानाः 

जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नम्बर चार से गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकान्त दुबे, आसनसोल डीआरएम पीके मिश्रा और देवघर विधायक नारायण दास द्वारा हरी झंडी दिखाकर जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन को रवाना किया. जसीडीह-रामपुरहाट पैसेंजर ट्रेन दुमका स्टेशन से होकर गुजरेगी, उसका यात्री सेवा में लोकार्पण किया गया. यह ट्रेन प्रतिदिन एक फेरा लगायेगी. इस ट्रेन में साधारण द्वितीय श्रेणी के आठ बाॅगी एवं एसएलआर के दो बाॅगी हैं. ट्रेन में कुल 10 कोच हैं. 

बाजपेयी जी का सपना हुआ पूराः सांसद 

ट्रेन को रवाना करने के बाद सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे ने बताया कि बैद्यनाथधाम से लोग बासुकीनाथ और तारापीठ पूजा करने जाते हैं और तारापीठ से लोग बासुकीनाथ और बैद्यनाथधाम पूजा करने आते हैं. इन दोनों स्थलों पर अब लोग आसानी से पूजा.अर्चना करने आ-जा सके इसके लिए रेलमंत्री और प्रधानमंत्री द्वारा बहुत ही बड़ा काम किया गया कि अब सीधा जसीडीह से रामपुरहाट की ट्रेन हो गयी. पूजा करने वालों के लिए बहुत बड़ी सुविधा हो गयी. साथ ही बाजपेयी जी ने जो सपना देखा था. यह रेल लाईन उन्हीं की देन है. इस ट्रेन के शुरू हो जाने से आज उनकी आत्मा को बड़ी शान्ति मिली होगी. आज जसीडीह से रामपुरहाट की ट्रेन खुल गयी. उन्होंने कहा कि जनता और हम आज बहुत ही खुश है कि उनका सपना प्रधानमंत्री जी ने पूरा किया है.  

देवघर अगरतल्ला ट्रेन का बहुत जल्द लोकार्पणः सांसद 

जसीडीह स्टेशन पर जसीडीह रामपुरहाट ट्रेन का लोकार्पण करने पहुंचे गोड्डा लोकसभा सांसद ने बताया कि देवघर-अगरतल्ला ट्रेन भी बाजपेयी जी का सपना था. अभी देवघर से सुलतानगंज सीधे ट्रेन से नहीं जुड़ा हुआ है. पूरा अंग प्रदेश इससे जुड़ जाएगा और देवघर अगरतल्ला ट्रेन देवघर से खुलकर बांका, भागलपुर, सुलतानगंज, मुंगेर, कटिहार होते हुए न्युजलपाईगुड़ी के रास्ते गुवाहाटी अगरतल्ला तक जाएगी. इस ट्रेन के खुल जाने से लोगों को दार्जलिंग, सिक्किम इत्यादि घुमने का मौका मिलेगा. साथ ही लोग कामाख्या त्रिपुरसुन्दरी भी इस ट्रेन से जा पाऐंगें.नार्थ इस्ट घुमने वालों के लिए रेलवे द्वारा एक बहुत बड़ी सौगात मिलेगी. बहुत जल्द रेलवे बोर्ड द्वारा इसकी घोषण की जाएगी और जल्द ही देवघर अगरतल्ला ट्रेन का लोकार्पण किया जाएगा.

लोगों में उत्साहः 

जसीडीह रामपुरहाट ट्रेन के लोकार्पण के ह़जारों गवाह बनें. वहीं, रेलयात्रियों में भी खासा उत्साह देखा गया. लोगों ने इस सौगात के लिए सांसद निशिकांत को धन्यवाद दिया. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!