धनबाद:
झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव में धनबाद बार ऐसोसियेशन के अध्यक्ष राधे श्याम गोस्वामी सदस्य चुने गए है. उनके सदस्य चुने जाने पर अधिवक्ताओं ने कोर्ट परिसर में उन्हें बुके देकर उनका स्वागत किया. इस खुशी का इजहार बैंड-बाजे के साथ हुआ.
विगत 15 मार्च को राज्य भर में चुनाव संपन्न होने के उपरांत 19 मार्च से जारी मतों की गिनती संपन्न हो गई है. सभी 25 सदस्य चुन लिए गए है।निर्वाचित हुए उम्मीदवारों में निलेश कुमार झारखंड हाई कोर्ट, राजीव रंजन पूर्व अध्यक्ष झारखंड स्टेट बार काउंसिल, कुंदन प्रकाश सिविल कोर्ट रांची तथा मनोज कुमार झारखंड उच्च न्यायालय, प्रशांत सिंह अन्य शामिल हैं.
अधिवक्ता के कल्याण के लिए होगा काम:
सदस्य निर्वाचित होने पर उत्साहित श्री गोश्वामी ने आश्वस्त किया कि अधिवक्ताओं के कल्याण हेतु हर संभव कार्य करने का प्रयास करेंगे. अधिवक्ताओं के पेंशन में बढ़ोत्तरी, उनकी सुरक्षा, मेडिकल समेत अन्य कल्याणकारी कार्य करना उनकी प्राथमिकता है.