spot_img

गया था बुआ की शादी में, पर नियति को कुछ और था मंज़ूर

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


देवघर/चितरा: 

चितरा थाना क्षेत्र के तालझारी में एक शादी समारोह मातम में उस वक़्त तब्दील हो गया जब घर के एक बच्चे की लाश बरामद हुई. 

जानकारी के मुताबिक छठ्ठी क्लास का छात्र स्वयं कुमार सिंह अपने पिता के साथ अपनी छोटी बुआ की शादी में शामिल होने तालझारी गया था. 26 अप्रैल को बुआ की शादी थी. अचानक गुरूवार दोपहर से ही 13 वर्षीय स्वयं गुम हो गया था. परिजनों ने काफी खोजबीन की, नहीं मिलने पर पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस और ग्रामीण बच्चे की खोजबीन कर ही रहे थे कि शुक्रवार की अहले सुबह गांव के करीब अजय नदी के किनारे पानी भरे गढ्ढे के पास कपडा और चप्पल देखा गया. पास जाकर देखा गया तो पानी भरे गड्ढे में बच्चे का शव देखा गया.

ग्रामीणों द्वारा शव को  बाहर निकाल कर पुलिस और मृत बच्चे के परिजन को सूचना दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुटी है. परिजन हत्या की बात कह रहे हैं. वहीं मधुपुर एसडीपीओ ने भी प्रथम दृष्टया हत्या की आशंका जताई है.

वहीं कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने मामले की जांच करने का आदेश दिया है. मधुपुर एसडीपीओ ने कहा कि खोजी कुत्ते के ज़रिये छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा। 

 

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!