spot_img

सारठ बनेगा पुलिस अनुमंडल: कृषि मंत्री

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत


देवघर/चितरा: 

देवघर जिले का सारठ जल्द ही अनुमंडल बन जायेगा। इसकी प्रारंभिक प्रक्रिया के तहत सारठ सबसे पहले पुलिस अनुमंडल बनेगा। जिसकी सैद्धांतिक मंज़ूरी मुख्यमंत्री ने दे दी है. अब बस कैबिनेट की मुहर की औपचारिकता बाकि है. यह बातें सूबे के कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कही. 

कृषि मंत्री रणधीर सिंह ने चितरा में पावर ग्रीड के बॉउण्ड्री वाल सहित कई योजनाओं का शिलान्यास किया। शिलान्यास कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि जल्द ही सारठ को अनुमंडल का दर्जा मिलेगा। जिसकी शुरुआत पुलिस अनुमंडल की मंज़ूरी के साथ हो रही है. उन्होंने बताया कि सारठ, चितरा और पालाजोरी थाना को मिलाकर सारठ पुलिस अनुमंडल के गठन को मुख्यमंत्री ने मंज़ूरी दे दी है. जिसकी सभी औपचारिकता मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में पूरी कर ली जाएगी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!