spot_img

संताल के युवाओं का सपना, सांसद निशिकांत की पहल, देर से ही सही दुरूस्त आयी खुशियां

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

देवघरः 

नौ साल से जिस प्रोजेक्ट का इंतजार देवघर सहित पूरे संताल के युवाओं को था. आखिरकार, इंतज़ार की घड़ी खत्म हो ही गयी. 27 अप्रैल को कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन सूबे के मुखिया रघुवर दास करेंगे. मोमेंटम झारखंड के तहत फोर्थ ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह के दौरान स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उद्घाटन हज़ारों गवाहों के बीच होगा. 

युवाओं का सपना, सांसद की मेहनत: 

संताल के युवाओं का सपना था कि खेलने के लिए उनके क्षेत्र में बेहतरीन जगह हो. जहां एक ही छत के नीचे तमाम तरह के खेल खिलाड़ी खेल सकें. जहां हर कोर्ट में प्रैक्टिस कर खिलाड़ी चैम्पियन बन कर निकलें. कई बार युवा प्रतिनिधि गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे से इसकी मांग कर चुके थे. फिर क्या था.. युवाओं का सपना, सांसद के वन आॅफ द ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल हो गया. सांसद ने पहल की, मेहनत की और आखिरकार देवघर के कुमैठा में स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स निर्माण को मंजूरी मिल गयी. 

क्या है खासः 

कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में क्रिकेट को छोड़ सारे खेल की सुविधा मौजूद है. यहां हर क्षेत्र के खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस एक ही छत के नीचे कर सकते हैं. कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स में फुटबाॅल स्टेडियम, टेबल टेनिस स्टेडियम, बैडमिंटन स्टेडियम, बाॅलीबाॅल स्टेडियम, बास्केट बाॅल स्टेडियम, स्वीमिंग पुल, जाॅगर्स ट्रैक, आर्ट एण्ड कल्चर बिल्डिंग, जीम भवन बड़े की सलीने तरीके से बनवाया गया है. अब पूरा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स बनकर तैयार है. जहां खिलाड़ी आसानी से अपनी प्रैक्टिस कर सकेंगे. 

अफसोस भी, खुशी भीः सांसद

बेशक, गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दुबे की पहल से ही युवाओं का सपना आज धरातल पर उतरा है. सांसद निशिकांत दुबे ने इस बारे में कहा कि उन्हें अफसोस भी है और खुशी भी. अफसोस इस बात की कि इसे बनने में काफी वक्त लगा. जो काम सालों पहले होना था, वह आज बनकर तैयार है. और खुशी इस बात कि आखिर युवाओं की मांग पूरी हो पायी. संताल के युवाओं को विभिन्न खेलों की प्रैक्टिस के लिए अब कहीं दूर नहीं जाना होगा. साथ ही सांसद डाॅ0 निशिकांत ने देवघर जिला प्रशासन और यहां के युवाओं से यह उम्मीद भी जतायी कि इस स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स को धरोहर के तौर पर संरक्षित और सुरक्षित रखा जाये. 

देवघरवासियों में उत्साहः 

स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स की शुरूआत को लेकर देवघरवासियों के बीच खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों ने सबसे पहले तो इस सौगात के लिए सांसद निशिकांत का धन्यवाद किया है. वहीं, युवा खिलाड़ियों ने उम्मीद जतायी है कि आने वाले दिनों में यहां प्रैक्टिस कर वे राज्य व देश स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकते हैं. शिक्षाविद रामसेवक गुंजन ने कहा कि कुमैठा का sports complex देवघर ही नहीं पूरे संताल परगना के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है। क्षेत्र के युवाओं को अपनी खेल-प्रतिभाओं को उभारने का अन्यत्तम अवसर मिलेगा। बेशक, सांसद निशिकान्त दूबे जी का प्रयास प्रशंसनीय एवं झारखंड सरकार का समर्थन सराहनीय है। वहीं जिला – प्रशासन की भूमिका भी  अनुकरणीय है।

देर हुई, लेकिन दुरूस्त हुआ काम: 

पर्यटन कला सांस्कृतिक खेल एवं युवा कार्य विभाग झारखंड सरकार द्वारा देवघर प्रखंड के कुमैठा स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स निर्माण कार्य के लिए 8 नवंबर 2012 को एग्रीमेंट किया गया था. 17 एकड़ जमीन में बने इस काॅम्पलेक्स को 19 करोड़ 38 लाख की लागत से निर्माण कराया गया है. एग्रीमेंट के बाद जमीन अधिग्रहण को लेकर कुछ दिनों तक कार्य प्रारंभ करने में विलंब हुआ. लेकिन गोड्डा लोकसभा सांसद डाॅ0 निशिकान्त दुबे के प्रयास से जमीन अधिग्रहण का कार्य पूरा किया गया और फिर कार्य को शुरू कराया गया. पूरे काॅम्पलेक्स को आईपीसी प्राईवेट लिमिटेड द्वारा बनवाया गया है. 

27 को सीएम करेंगे उद्घाटनः 

27 अप्रैल 2018 को झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा कुमैठा स्थित स्पोर्ट्स काॅम्पलेक्स का उदघाटन किया जाएगा. इस मौके पर झारखंड के कई मंत्री सहित गोड्डा लोकसभा के सांसद और कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित रहेंगें. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!