spot_img
spot_img
होमखबरगुड न्यूजः देवघर से अगरतला तक नई ट्रेन की सौगात

गुड न्यूजः देवघर से अगरतला तक नई ट्रेन की सौगात

देवघर: 

देवघर से अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत जल्द होने जा रही है. यह ट्रेन देवघर से भाया बॉंका, भागलपुर, सुलतानगंज, मुंगेर, नवगछिया, कटिहार, कामाख्या, सिलीगुड़ी और गुवाहाटी होते हुए अगरतला पहुंचेगी.

त्रिपुरा और असम से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथधाम में पूजा करने आते हैं. साथ ही देवघर से भी लोग कामख्या मंदिर में पूजा-अर्चना के बड़ी संख्या में जाते हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं के लिए अच्छी खबर है. रेलवे बोर्ड ने अगरतला से देवघर के बीच एक एक्सप्रेस ट्रेन चलाने के निर्णय पर मुहर लगा दी है. यह ट्रेन साप्ताहिक होगी. ३७ घंटे में बड़े आराम से देवघर से अगरतला तक के सफर को यात्री तय कर सकेंगे. देवघर के लोगों के लिए यह खास सौगात है. अब, दूर जाने के लिए उन्हें इंतज़ार नहीं करना होगा. 

देवघर से अगरतला एक्सप्रेस ट्रेन की शुरूआत को लेकर अभी दिन निर्धारित नहीं हुआ है. गोड्डा सांसद डाॅ0 निशिकांत दूबे ने इसकी जानकारी दी कि जल्द ही दिन निर्धारित होगा. उन्होंने कहा कि मैनें अपना वादा निभाया. देवघर से अगरतला तक एक्सप्रेस ट्रेन के परिचालन के बाद बैद्यनाथधाम से कामख्या मंदिर तक की यात्रा सुगम हो जायेगी. सांसद निशिकांत ने इस सौगात के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, झारखंड, असम व त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त किया है. 

15626/15625 अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन जल्द ही शुरू होगा……

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Floating Button Get News Updates On WhatsApp
Don`t copy text!