spot_img

वर्चस्व को लेकर भिड़े दो पक्ष, जमकर चली गोली, हुई बमबाज़ी

Deoghar: सीढ़ी से गिरकर बुजुर्ग की मौत

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद:

धनबाद कोयलांचल में एक बार फिर से कोलियरी और काँटाघर इलाके में माफिया राज कायम हो गया है। आकाश किनारी कोलियरी कांटा घर पर विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जमकर वर्चस्व को लेकर उत्पात मचाया। वर्चस्व की लड़ाई को लेकर विधायक समर्थकों और आजसु नेता सह जीप सदस्य सुभाष रॉय  समर्थकों के बीच मारपीट हुई. इस दौरान पुलिस और सीआरपीएफ के जवान तमाशबीन बने रहें। 

गुंडा गर्दी

पुलिस के सामने ही विधायक ढुल्लू महतो के समर्थकों ने जम कर तांडव मचाया, दर्जनों राउंड  गोलियां बरसाई, ताबड़तोड़ बम ब्लास्ट कर इलाके को थर्राया। गाड़ियों के शीशे फोड़े। इस दौरान आजसु नेता सह जीप सदस्य सुभाष रॉय के समर्थकों को भी जमकर कर पीटा। इतना ही नहीं समाचार संलग्न कर रहे पत्रकारों के साथ भी मारपीट की गयी. जिसमे पत्रकार भी घायल हो गए. 

एसडीएम ने लगाया धारा 144: 

कोयला लोड कराने आ रही जगदीश राय के ट्रक को तोड़ा गया। हालाँकि इस दौरान भाजयुमो नेता धर्मेंद्र गुप्ता गोली से घायल हो गया। घायल का कहना है कि उसे साजिश के तहत सुभाष राय के लोगों ने मारने की कोशिश की है. जबकि जानकारी ऐसी मिल रही कि गोली चलाने के दौरान धर्मेंद्र खुद अपनी गोली से घायल हुआ है. वही घंटों तांडव के बाद में पुलिस ने मोर्चा संभाला, लाठियां भांजी और उपद्रवियों को खदेड़ा। फिलहाल वहां धारा 144 लागू कर दी गई है और पूरे लोडिंग प्वाइंट को पुलिस छावनी में तबदील कर दिया गया है। घटनास्थल पर ग्रामीण एसपी औऱ सदर एसडीएम कैंप कर रहे हैं। वहीं धनबाद उपायुक्त ने भी दोषियों पर कारवाई करने की बात कही है चाहे वह कोई भी हो. 

सुबह से ही था तनाव: 

सुबह के आठ बजे से लगभग 4 घंटे तक विधायक समर्थकों की गुंडागर्दी चलती रही. उनकी कहानी जब उपायुक्त तक पहुंची उसके बाद उपायुक्त के आदेश के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला और लाठियाँ भांजी। मौके पर उपद्रव मचा रहे विधायक समर्थक को खदेड़ा भी गया.  घटना के बाद भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी है. वही एसडीएपीओ ने बताया कि सुभाष राय समर्थक और विधायक समर्थक के बिच झड़प की बात कही जा रही है वही ग्रामीण एसपी दो पक्ष के बिच झड़प की बात कह रहे है. 

इधर, ज़िले के उपायुक्त ने कहा है कि गुंडागर्दी करने वाले कोई भी उपद्रवी नहीं बख्शे जायेंगे। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!