जामताड़ा:
जामताड़ा में एक अधेड़ की क्षत-विक्षत लाश तालाब के किनारे बरामद हुई है। अधेड़ की हत्या धारदार हथियार से किए जाने की आशंका जताई जा रही है।
घटना जामताड़ा जिले के करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव की है। मृतक झुपर सिंह देवघर जिले के देवीपुर प्रखंड के पिपरासोल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि बीते कल झूपर भतीजी की शादी का न्योता देने मोहनपुर अपने साढू के घर आया हुआ था। रात को उसके भाई का साला हरेराम सिंह उसे अपने साथ ले गया फिर वह वापस नहीं लौटा। जब काफी खोजबीन की गई तो सुबह झूपर सिंह की लाश गांव के तालाब के किनारे पाया गया।
झुपर की हत्या धारदार हथियार से मारकर की गई है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर हरेराम सिंह को आरोपी बनाया गया है।
पुलिस के अनुसार झूपर सिंह के छोटे भाई ने अपनी पत्नी को छोड़ दिया था। आशंका जताई जा रही है इसी के आक्रोश में उसके छोटे भाई के साला आरोपी हरेराम सिंह ने इस घटना को अंजाम दिया है। हालांकि पूरे मामले की जांच पुलिस कर रही है।