धनबाद:
धनबाद के NH 2 पर स्थित जरमुनाइ पुल के पास शादी समारोह से खाना बना कर लौट रहे रसोइया से भरी ऑटो पुल के नीचे गिर गयी. जिसमें तीन की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों को स्थानीय लोगो की मदद से पीएमसीएच में इलाज के लिए भेजा गया. घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि गिरिडीह इसरी से शादी समारोह से धनबाद वासेपुर आजाद नगर लौटने के क्रम में राजगंज के पास ऑटो पुल से नीचे गिरने से घटना स्थल पर तीन की मौत हो गई. बताया जा रहा है की ऑटो ड्राईवर को नींद आने के कारण ऑटो असंतुलित होकर पुल से नीचे जा गिरी। वही घटना के बाद सथनीय लोगो के मदद से सात लोगो को धनबाद पीएमसीएच में भर्ती कराया। जबकि तीन की मौत घटना स्थान पर हो गई।
बताया जा रहा है कि धनबाद के वासेपुर स्थित रहमान बावर्ची में सभी कर्मी काम करते थे. घटना में मरने वाले तीनो वाशेपूर के रहने वाले है. वही घायलों में मो0 साजिद, संजय रवानी, अशोक मिश्रा, रजवार, कैलाश रवानी और पप्पू रजवार घायल बताया जा रहा है.