पलामू:
हरिहरगंज मेन बाजार स्थित चुन्नू स्वर्णकार के घर में घुसकर हथियार से लैस अज्ञात अपराधियों ने पत्नी सहित तीन बच्चे को गोली व धारदार हथियार से वार किया। घटना रात करीब 9 बजे की है.
जानलेवा हमले में तीनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए. माँ सहित बच्चों की स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है. चारों घायलों को रेफर कर दिया गया है.
घायल में चुन्नू स्वर्णकार की 45 वर्षीय पत्नी अनु देवी, 7 साल की पुत्री नंदनी कुमारी, 10 और 12 वर्षीय पुत्र अनूप कुमार व अनुराग कुमार है.
इधर घटना की सूचना पाकर छतरपुर DSP शंभू कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। पुलिस मामले की छानबीन में गंभीरता से जुटी है, और हर बिन्दु पर अनुसन्धान कर रही है.