बोकारो:
बोकारो जिला के पेटरवार थाना क्षेत्र के एन एच 320 स्थित उतासारा गांव के पास कार और ऑटो के बीच हुई सीधी टक्कर में एक वृद्ध की मौत हो गयी, जबकि आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए.
घायलों को इलाज के लिए पेटरवार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया. जहां सभी घायलो को बेहतर इलाज के लिए बीजीएच रेफर कर दिया गया.
मृतक की पहचान कसमार के रहने वाले मो0 प्यारे के रुप में की गयी. बताया जा रहा है कि सवारी ऑटो कसमार से पेटरवार की ओर जा रही थी और इंडिका कार पेटरवार से बोकारो की ओर आ रही थी कि उतासारा गांव के पास दोनों गाड़ियो के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गयी.
पेटरवाऱ पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल चास भेजा। जबकि घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बीचीएच भेज दिया गया.