spot_img

‘MOMENTUM JHARKHAND 4th GROUND BREAKING CEREMONY’ 27 को देवघर में

रिपोर्ट: राजकुमार साह 

देवघर: 

*MOMENTUM JHARKHAND 4th GROUND BREAKING CEREMONY* का आयोजन देवघर कुमैठा स्पोर्टस स्टेडियम में 27 अप्रैल को आयोजित होना है.  इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से जोर-शोर से तैयारियाँ की जा रही है. 

 तैयारियों का जायजा लेने के लिए उद्योग विभाग के निदेशक के0 रवि कुमार कुमैठा स्टेडियम पहुंचे। वहाँ की जा रही तैयारियों का जायजा लिया गया। मौके पर देवघर उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा, उपविकास आयुक्त सुशांत गौरव, अपर समाहर्ता अंजनी कुमार दूबे, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी  रवि कुमार और जी0एम0 डी0आई0सी0  दिलीप कुमार शर्मा उपस्थित थे। 

जयज़ा

उद्योग विभाग के निदेशक के0 रवि कुमार ने स्टेडियम का भ्रमण करते हुए आवश्यक निदेश दिया। उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने भी जिला के अधिकारियों को ससमय कार्य पूरा कर लेने का निदेश दिया। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियाँ ससमय पूरी हो जानी चाहिये। उन्होंने जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी को कार्यक्रम के आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं फ्लेक्स, होर्डिंग्स लगाने का निदेश दिये। जी0एम0 डी0आई0सी0 को इससे संबंधित अन्य तैयारियों को ससमय पूरा करने का निदेश दिया। 

जायज़ा

उन्होंने कहा कि यह देवघर जिला के साथ-साथ पूरे संथाल परगना के लिए गौरव की बात है कि इस प्रकार का कार्यक्रम बाबानगरी देवघर की पावन धरती पर आयोजित की जा रही है। इसमें अनेकों छोटे-बड़े उद्योगपति भाग लेंगे एवं झारखण्ड की धरती को समृद्ध करने में अपनी महत्ति भूमिका निभायेंगे। उन्होंने मेहमानों एवं आगन्तुकों के लिए की जाने वाली पार्किंग व्यवस्था, विधि-व्यवस्था आदि का जायजा स्वयं लिया।

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!