धनबाद:
धनबाद के अलकडीहा ओपी क्षेत्र के जीनागोरा कालीथान मोहल्ला से शर्मसार करने वाली घटना सामने आयी है.
आरोप है कि झाड़ियों में रात शौच को गयी एक नाबालिग युवती के साथ छह युवको ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया। सफल नहीं होने पर युवती के साथ छेड़छाड़ की गयी और एक आरोपी द्वारा घटना की अश्लील विडियो भी बनायी गयी.
शौच के लिए गई थी युवती:
बताया जा रहा है कि सोलह वर्षीय नाबालिग युवती घर के निकट रेलवे लाइन के समीप जंगल में शौच को अपने मोबाईल का टॉर्च जलाकर जा रही थी. तभी जीनागोरा बंद परियोजना में अवैध खनन करने के बाद पेड़ के समीप चोरी का कोयला ढोने के क्रम में सभी आरोपी बैठकर शराब पी रहे थे. इस दौरान युवती को अकेले देखकर आरोपियों ने युवती का पीछा कर उसे पकड़ लिया और युवती को उसी के दुपट्टे से मुँह बांधकर उसे जंगल ले गये. युवती के साथ सभी छह युवक मिलकर छेड़खानी करने लगा. साथ ही वीडियो भी बनाया।
पीड़िता के बयान पर अलकडीहा पुलिस मामला दर्ज कर सभी पाँच आरोपियों को जेल भेज दिया वही इस मामले में थाना प्रभारी ए ए मुर्मू कुछ भी कहने से इनकार कर दिया वही आरोपी युवती पर गलत आरोप में फसने की बात कह रहा है.
छः में से पांच आरोपी न्यायिक हिरासत में:
घटना के बाद अलकडीहा पुलिस ने पांच आरोपियों को पकड़ लिया है. वही पांच में से चार आरोपी नाबालिग है और एक बालिग़ है.