धनबाद:
धनबाद के बाघमारा विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ मजदूरों ने आवाज़ उठायी है. विधायक का विरोध कर रहे मज़दूरों ने धनबाद के बसजोड़ा शिव मन्दिर ग्राउंड मे महा बैठक का आयोजन किया।
बंसजोड़ा के लोकल सेल के मजदूर, संजय उद्योग और साकार मास के मजदूरों ने विधायक ढुल्लू महतो के खिलाफ अपनी भड़ास निकलते हुए, 27 को बंदी का विरोध किया है. मज़दूरों का कहना है कि विधायक ढुल्लू महतो के गुन्डो द्वारा आये दिन बान्सजोड़ा मे कांटा घर, साकार मास और संजय उद्योग के काम को बंद करने का प्रयास किया जा रहा है जिससे उनका नुकसान तो हो ही रहा, सुरक्षा को लेकर भी सभी डरे से हैं.
मजदूरों ने साफ तौर पे चेतावनी दिया है कि विधायक की बांसजोड़ा पर कब्जा करने की कभी मंशा पूरी नहीं होने देंगे और जिस दिन बन्दी होगी उस दिन हमलोग उसका भरपूर विरोध करेंगे और ईंट का जवाब पत्थर से देंगे। मज़दूरों की पेट के साथ खीलवाड़ बर्दाश्त नही करेंगे। वहीं 27 अप्रैल को ढुल्लू महतो द्वारा बंद का आह्वान किया गया है जिसका विरोध मजदूर कर रहे है.
वहीं प्रशासन से सुरक्षा की मांग की गयी है.