spot_img

ड्यूटी के दौरान खदान में गिरने से गार्ड की मौत

रिपोर्ट: जितेंद्र दास 

पाकुड़:

हिरणपुर थाना क्षेत्र के सीतपहाड़ी स्थित एक खदान में गिरने पर 33 वर्षीय मनोज साहा की मौत हो गई।

मिली जानकारी के अनुसार सीतपहाड़ी निवासी मनोज साहा खदान में रात्रि को नाईट गार्ड के रूप में कार्य करता था। जो रविवार की रात को भी अपना  ड्यूटी कर रहा था। अचानक अपना नियंत्रण खो कर ऊपर से सीधे निचे खदान में गिर गया. जहाँ मौके पर ही उसकी मौत को गई। 

परिजन

सोमवार को इसकी सूचना मिलते ही हिरणपुर पुलिस घटना स्थल पहुँच कर लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पाकुड भेज दिया।

 इस घटना के मृतक के घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!