धनबाद:
धनबाद के गोविंदपुर और नगर निगम सीमा क्षेत्र पर स्थित धांगी पहाड़ी को नगर निगम जल्द ही एक खुबसूरत पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित करेगा। इसके लिए निगम प्रबंधन वन विभाग से एनओसी हासिल करेगा। धनबाद नगर आयुक्त राजीव रंजन इसी कड़ी में धांगी पहाड़ के ऊपरी हिस्से और पास के समतल इलाके का जायजा लिया।
रोप-वे के साथ-साथ पार्क की भी होगी व्यवस्था :
नगर आयुक्त राजीव रंजन के अनुसार पहाड़ को क्षति पहुंचाए बिना यहाँ रोपवे और बच्चो के मनोरंजन के लिए पार्क की व्यवस्था की जाएगी, पास में ही प्रसिद्ध भुईफोड़ मंदिर है. ऐसे मे इस स्थल को धार्मिक और ऐतिहासिक पर्यटन केंद्र के रूप मे विकसित किए जाने से दूर-दराज के सैलानी आएंगे। साथ ही स्थानीय लोगो को रोजगार भी मिलेगा।
गौरतलब है कि अभी भी आसपास के लोग परिवार के साथ यहाँ पिकनिक मनाने आते है लेकिन सुविधाओ और सुरक्षा के अभाव लोगो को परेशानी होती है।
वर्तमान में चलता है फायरिंग रेंज, जबकि बगल में है बड़ा स्कूल:
यहाँ तक कि इस पहाड़ी का इस्तेमाल वर्तमान मे गोविंदपुर जैप 3 द्वारा फाईरिंग रेंज के रूप मे किया जाता है। पास में ही झारखंड सशस्त्र पुलिस बल की एक बड़ी सी बोर्ड लगी हुई है। वही फाइरिंग रेंज से कुछ ही दूरी पर एक सीबीएसई स्कूल भी चलती है। यदि निगम इस जगह को विकसित करती है तो निश्चित रूप से इस जगह का कायाकल्प हो सकता है।