spot_img

हादसे को न्यौता दे रहा सारठ-बीरमाटी पथ

Deoghar: चोरी के डक्टाइल पाइप लदा ट्रक जब्त

रिपोर्ट: शिवकुमार यादव 

देवघर/सारठ: 

सारठ-चितरा भाया बीरमाटी पीडब्लुडी पथ पर मंझली मेटरिया के पास कभी भी बड़ी दुघर्टना हो सकती है।

इस जगह सड़क के किनारे बने चाहरदिवारी चार माह पूर्व रोड निर्माण कार्य के दौरान रोलर के प्रेशर से धंस गया था। जिससे सड़क में कटाव व धसान होना शुरू हो गया है। वहीं घुमावदार मोड़ होने और सड़क के बगल 15 फिट गड्ढा रहने से दो बार मोटरसाईकिल दुघर्टना भी हो चुंकी है।

सडक़

चाहरदिवारी गिरने से परेशान जमीन मालिक अजीत सिंह ने सड़क निर्माण कार्य के दौरान ही संवेदक को गिरे हुए चारदिवारी का मलबा हटवाकर नये सिरे से ईंट की जोड़ाई करा देने की बात कही थी। अजित सिंह ने विभाग के सहायक अभियंता से भी शिकायत करके कहा था कि अगर मलवा नहीं हटाया गया तो इससे सड़क धंस जायेगी। सहायक अभियंता जयकांत राम ने भी संवेदक को मलबा हटवाकर समुचित व्यवस्था कराने की बात कही थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।

मालूम हो कि छह माह पूर्व ही उक्त सड़क का निर्माण कार्य लभगभ 19 करोड़ की लागत से कराया गया है। कई ग्रामीणों ने भी सड़क व आमजनों के सुरक्षा की दृस्टिकोण से दुरूस्त कार्य कराने की मांग की है।  

 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!