spot_img

सुरक्षा में तैनात होमगार्ड से मारपीट, बाइक में लगायी आग, सीसीएल पदाधिकारी पर आरोप

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्ट: आशुतोष श्रीवास्तव 

गिरिडीह: 

गिरिडीह के कोलफील्ड में इन दिनों सीसीएल के परियोजना अधिकारी की दबंगई के किस्से मशहूर हैं. ताजा घटनाक्रम ने भी इलाके में सनसनी फैला दी है।

इस बार आरोप है कि पीओ और बनियाडीह कोलवरी मैनेजर नशे की हालत में 3 होमगार्ड जवान की मोटरसाइकिल को आग के हवाले कर दिया।

बताया गया कि तीनों जवान अपनी ड्यूटी के लिए जा रहे थे तभी कबरीबाद माइन्स डिपो के समीप शराब के नशे में धुत्त होकर दोनों पदाधिकारी आये और इन्हें रोका। इनके साथ पहले मारपीट की। बाद में कोयला चोरी का आरोप लगाकर इनकी मोटरसाइकिल में माचिस मार दी। देखते ही देखते कुछ ही देर में तीनों मोटरसाइकिल जल कर खाख हो गये। घटना से होमगार्ड संघ में आक्रोश है। संघ इस घटना के विरोध को लेकर एकजुट हो रहा है। 

अब बड़ा सवाल यह उठ रहा कि सुरक्षा में तैनात अगर होमगार्ड जवान वाकई कोयला चोरी कर रहे थे तो उनपर कानूनी कार्रवाई होती। कानून को अपने हाथ मे लेने की इजाजत आखिर इन्हें किसने दे दी। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!