साहेबगंज:
साहेबगंज जिले में अलग-अलग जगहों से मोटरसाइकिल चोरी की घटना हो रही थी. जिसके विरुद्ध पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है.
गुप्त सूचना के आधार पर साहेबगंज एसपी धनंजय सिंह ने एक टीम गठित कर मोटरसाइकिल चोर को गिरफ्तार करने की योजना बनाई। जिसके बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली और राधानगर थाना क्षेत्र के आकुबूणा मोड़ से शांति जाने वाली कच्ची सड़क पर चोरी गए छह मोटरसाइकिल के साथ तीन मोटरसाइकिल चोर को रंगे हाथ पकड़ा गया.
सारे मोटरसाइकिल को विभिन्न जगहों से चोरों ने उड़ाए थे. कुछ मोटरसाइकिल की पहचान कर ली गयी है.
वहीं तीन मोटरसाइकिल चोर भागने मे सफल हो गए. एसपी ने बताया कि मोटरसाइकिल चोर सीमावर्ती राज्य बंगाल और अन्य जगहो से चोरी करने के बाद उक्त मोटरसाइकिल को बिक्री करने के लिए ग्राहक का इंतज़ार कर रहे थे. वही पर पुलिस ने इन लोगो को धर दबोचा।
एसपी धनंजय सिंह ने बताया की इनलोगों ने अभी हाल में बरहरवा से मोटरसाइकिल चोरी की थी.