देवघर/जसीडीह:
देवघर के जसीडीह थाना क्षेत्र के टाभाघाट गांव में मोबाइल की बैट्री फटने से दो बच्चों के झुलसने का मामला सामने आया है.
जानकारी के मुताबिक टाभाघाट के रहने वाले गुड्डू अंसारी के के घर में बिजली से एक बाल्टी में पानी गर्म हो रहा था. इसी दौरान गुड्डू के दोनों बच्चे खेलते-खेलते आये और खेल-खेल में एक पुराने मोबाइल की बैट्री उसी गर्म पानी की बाल्टी में फेंक दिया। देखते ही देखते मोबाइल की बैटरी अचानक बाल्टी में ही फट गयी. जिससे गुड्डू अंसारी के दोनो ही बेटे घायल हो गये. एक को गंभीर चोट आई है तो वही दूसरे को मामूली जख्म हुआ है.
घटना के बाद परिजनों ने अनान-फानन में देवघर के एक निजी क्लिनिक में दोनों बच्चों को भर्ती कराया। डॉक्टरों ने दोनों को खतरे से बाहर बताया और प्राथमिक उपचार के बाद वापस घर भेज दिया है. फ़िलहाल दोनों बच्चों की हालत ठीक है.
हालाँकि देर शाम तक पुलिस को इस बारे में जानकारी नहीं दी गयी थी.