दुमका:
दुमका मुफ्फसिल थाना पुलिस ने पिछले 1 अप्रैल को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मालभंडारों गांव की रहने वाली कुसमी देवी के घर अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटकांड और हत्या मामले का खुलासा करते हुए हत्या में शामिल दो कुख्यात अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है।
अपराधियों के पास से पुलिस को लुटा गये जेवरात भी बरामद हुआ है। पुलिस ने दो शातिर अपराधी गोपाल मंडल और ओम प्रकाश मंडल को गिरफ्तार किया है।
दुमका मुफ्फसिल थाना कांड संख्या 57 / 18 दिनांक 01 -04 -18 394 ,396 /34 के तहत एक अप्रैल की रात मालभंडारों गांव की रहने वाली कुसमी देवी के घर लूट कांड को अंजाम देने के दौरान अज्ञात अपराधियों ने लकड़ी के ठेहा से वार कर कुसमी देवी की हत्या कर दी थी और उसके कान नाक और गला से सोने का जेवर लेकर फरार हो गए थे। जिसकी जानकारी मिलने पर मुफ्फसिल थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर छान बिन में जुट गई थी। जानकारी के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक कुसमी देवी इन दोनों अपराधियों को जानती थी और इनलोगों को रुपया भी उधार दिया था। महिला कुसमी देवी द्वारा अपने दिए गए उधार के रूपये बार-बार माँगा जाता था। एक अप्रैल की रात दोनों अपराधी कुसमी देवी के घर मालभंडारों गांव पहुंच गए और उसपर प्रहार करते हुए लूटपाट को भी अंजाम दिया। घायल कुसमी देवी को इलाज के लिए दुमका सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उसकी मौत हो गई थी.
हत्या की घटना का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस को अपराधियों के बारे में जानकारी हुई। मुफ्फसिल थाना पुलिस ने टीम बना कर देवघर जिला के घोरमारा से गोपाल मंडल और ओम प्रकाश मंडल को गिरफ्तार किया। इन दोनों अपराधी के घर से तकिया के भीतर छुपाये लुटे गए गहने भी बरामद हुए है। पुलिस अपराधियों से पूछ ताछ कर रही है।