spot_img

26 को थी दो बेटियों की शादी, तिलक चढ़ा लौटने के दौरान पिता सहित दो की मौत

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: बिपिन कुमार 

धनबाद: 

 दो जगहों पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे ने मातमी सन्नाटा पसार दिया। 

पहली घटना गोबिंदपुर थाना क्षेत्र के देवली की है. मुज़फ़्फ़रपुर से दो बेटियों की तिलक दे कर लौट रहे एक परिवार के मुखिया और तिलक करने गए पंडित जी की मौत सड़क हादसे में हो गई. परिवार चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसका इलाज धनबाद के पीएमसीएच में चल रहा है।

वही दूसरी घटना धनबाद के तेतुलमारी थाना क्षेत्र की है. जहां राजगंज रोड में यात्री बस अनियंत्रित हो कर पलट गई. जिसमे आठ लोग घायल हो गए जिसका पीएमसीएच में चल रहा है. 

दो बेटियों की तिलक देकर लौट रहे पिता की मौत: 

बताया जा रहा है कि हुगली पश्चिम बंगाल के रहने वाले मृतक बबलू राय उर्फ़ मनोज राय अपनी दोनों बेटी की शादी मुज़फ़्फ़रपुर के रहने वाले वेदप्रकाश ओम प्रकाश के पुत्र के साथ तय की थी जिसका तिलक देने मुज़फ़्फ़रपुर अपने परिवार के सदस्यों के साथ गए थे. वही लौटने के क्रम में गोबिंदपुर देवली एनएच पर टेलर से कार जा टकराई। जिसमें लड़की के पिता बबलू राय उर्फ़ मनोज राय सहित साथ गए पंडित रामानंद तिवारी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि 4 घायल हो गए. जिसमे एक की हालत चिंताजनक बनीं हुई है.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!