spot_img

बारातियों से भरी बस आयी हाईटेंशन तार की चपेट में, एक की मौत, 12 झुलसे

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी


गोड्डा:

गोड्डा में बिजली विभाग की लापरवाही का खामियाजा बारातियों को झेलना पड़ा.

दरअसल सुन्दर पहाड़ी के घटियारी गाँव से बारात पथरगामा थाना क्षेत्र के बिसाहा गाँव जा रही थी. बस में लगभग 70 से 75 बाराती सवार थे. बीस से अधिक बाराती बस की छत पर सवार थे. पथरगामा के माल रामपुर गाँव पार करते वक्त ग्यारह हजार तार की चपेट में बस आ गयी जिससे छत पर बैठे लगभग दर्जन भर यात्री बुरी तरह से झुलस गए.

बस के यात्रियों को झुलसता देख ग्रामीणों ने सूझ-बुझ से ग्यारह हजार तार  को बांस से मारकर तोड़ दिया गया.आनन फानन में सभी  घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां एक शख्स ने दम तोड़ दिया। बाकी ग्यारह लोगों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया गया.

वहीँ इतने सारे झुलसे हुए के एक साथ अस्पताल पहुँचने से अफरा-तफरी का माहौल सा बन गया.

वहीं, विधायक प्रदीप यादव भी मौके पर पहुंचे और वहाँ का हाल देख उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। 

दो गंभीर रूप से घयलों को घटना स्थल से भागलपुर ले जाया गया है. गोड्डा DC किरण कुमारी  भी अस्पताल पहुँच मरीज़ों का हाल जाना। मौके पर अस्पताल में पायी गयी कमियों को तुरंत दूर करने का निर्देश दिया। 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!