spot_img

गजराज का आतंक, दहशत में लोग

Railway ने Odisa Train Accident की CBI जांच की सिफारिश की

Deoghar: मारपीट को लेकर मामला दर्ज

Deoghar: छत ढलाई के दौरान गिरा मजदूर, जख्मी

रिपोर्ट: देवाशीष भारती 

जामताड़ा: 

पिछले 2 दिनों से जामताड़ा में हाथियों का आतंक जारी है। बीते रात करमाटांड थाना क्षेत्र के महेशपुर गांव में हाथियों ने कई घरों को तोड़ डाला। वही घर में रखे अनाज भी हाथी खा गए.

महेशपुर गांव के बाबूजन टुडू और सुबोधन टुडू  के मकानों को हाथियों ने तोड़ डाला। घरवालों ने खाने के लिए अनाज रखा था. उसे भी हाथियों ने चट कर दिया। वहीँ इन 22 हाथियों के झुण्ड ने राखावाद गावं में उत्पात मचाया है. रात के 12 बजे जब सभी लोग आराम की नींद सोए हुए थे, उसी वक्त हाथियों के झुंड ने हमला कर दिया। जब तक कुछ समझ पाते तब तक एक व्यक्ति का घर तोड़ कर घर पर रखे पांच क्विंटल धान एवं चावल बर्बाद कर दिए।

हांथी

राखावाद निवासी रवि लाल सोरेन ने बताया की जब हाथियों ने दीवार गिराया तब तेज़ आवाज से सभी लोग डर गए और उठ कर देखें तो हाथियों ने दीवार तोड़कर धान को बर्बाद कर दिया था। सभी लोग भयभीत होकर चिल्लाने लगे।

आवाज सुनकर सभी ग्रामीण जुटे और हाथियों को खदेड़ने की कोशिश की गयी। रात भर हाथियों के डर से जागते रहे। जिसके बाद 5 घंटे बाद हाथियों को भगाया जा सका.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!