देवघर/जसीडीहः
जसीडीह थाना क्षेत्र स्थित नावाडीह गांव के भौंरा रेलवे पुल के पास से जसीडीह पुलिस ने अज्ञात महिला का शव बरामद किया है.
मामले की सूचना मिलते ही जसीडीह पुलिस सदलबल घटना स्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल देवघर भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलते ही देवघर एसडीपीओ भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
हत्या की आशंकाः
वहीं एसडीपीओ ने बताया कि प्रथम दृष्टया महिला की हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्येश्य से यहां शव को फेंका गया है. मामले की जांच-पड़़ताल की जा रही है.