साहेबगंज:
साहेबगंज और बरहरवा में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों पदो पर कमल खिला है। जबकि राजमहल में बीजेपी ने अध्यक्ष पद सीट गवा दी तो वहीं उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है.
साहेबगंज जिले मे तीन जगह पर प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी जीत दर्ज की:
साहेबगंज नगर परिषद् में अध्यक्ष पद पर बीजेपी के श्रीनिवास यादव और उपाध्यक्ष पद से बीजेपी उम्मीदवार से राम प्रसाद साह जीते।
बरहरवा नगर पंचायत से बीजेपी नगर अध्यक्ष पद के उम्मीदवार श्यामल दास और उपाध्यक्ष पद के बीजेपी उम्मीदवार लोकेश महतो ने जीत दर्ज की.
वहीं राजमहल से अध्यक्ष पद के लिए जेएमएम उम्मीदवार किताबुद्दीन शेख और उपाध्यक्ष पद के बीजेपी उम्मीदवार परतों दाता विजयी हुए.
साहेबगंज से जीते श्रीनिवास यादव ने कहा कि साहेबगंज का सम्पूर्ण विकास होगा। बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया.