देवघर/मधुपुरः
भारत के विभिन्न इलाकों में लगातार हो रहे बलात्कार और हत्या के खिलाफ जगह-जगह जुलूस और रैलियां निकालकर पीड़ित के पक्ष में इंसाफ मांगा जा रहा है.
दरिंदों के खिलाफ मानो पूरे देश में ही मुहिम छिड़ गयी हो. लाखों की संख्या में लोगों की भीड़ पीड़ित के समर्थन में सामने आ रही है. इसी कड़ी मधुपुर में भी जस्टिस फोर विक्टीम के नारे लिये इंसाफ रैली निकाली गयी. हजारों की तादाद में स्कूली बच्चों और उनके परिजनों समेत प्रबुद्धजन, महिलाएं, पुरूषों की भीड़ ने एक स्वर में देश और समाज को कलंकित करने वाले अपराधियों के लिए फांसी की सजा की मांग की.
रैली मधुपुर डाकबंगला मैदान से निकलकर खलासी मोहल्ला चैक, एसआर डालमियां रोड सहित अन्य मार्गों का भ्रमण करते हुए गांधी चैक पहुंची. रैली में शामिल लोग अपने-अपने हाथों में तख्तियां लिये पीड़ित के पक्ष में इंसाफ मांगते नजर आयें.