रिपोर्टः बिपिन कुमार
धनबादः
धनबाद के हीरापुर स्थित शॉपिंग मॉल वर्षा फैशन के मालिक राजेंद्र प्रसाद और सुषमा प्रसाद के आवास और मॉल पर धनबाद सीबीआई ने दस्तक दी. घंटो जांच के बाद जांच से जुड़े कागजात को जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई.
बताया जा रहा है कि धनबाद के सबसे बड़े घोटाले रिंग रोड मुआवजा घोटाले को लेकर लगातार सीबीआई को शिकायत मिल रही थी अभियुक्तों ने अपने और अपने रिश्तेदारो नाम पर आय से अधिक सम्पति अर्जित की है. जिसकी शिकायत पर सीबीआई ने राजेंद्र प्रसाद के आवास पर छापामारी की. वही सीबीआई अधिकरियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया.
बता दें कि धनबाद रिंग रोड में भूमि अधिग्रहण के नाम पर करोड़ों रूपये के मुआवजा घोटाला हुआ था. जिसकी जांच जारी है.