spot_img

धनबाद के वर्षा फैशन शाॅपिंग माॅल में सीबीआई छापा

Aaj Ka Rashifal: आज 03 जून, 2023, को कैसा रहेगा आपका दिन

रिपोर्टः बिपिन कुमार 

धनबादः 

धनबाद के हीरापुर स्थित शॉपिंग मॉल वर्षा फैशन के मालिक राजेंद्र प्रसाद और सुषमा प्रसाद के आवास और मॉल पर धनबाद सीबीआई ने दस्तक दी. घंटो जांच के बाद जांच से जुड़े कागजात को जब्त कर सीबीआई अपने साथ ले गई. 

chapa

बताया जा रहा है कि धनबाद के सबसे बड़े घोटाले रिंग रोड मुआवजा घोटाले को लेकर लगातार सीबीआई को शिकायत मिल रही थी अभियुक्तों ने अपने और अपने रिश्तेदारो नाम पर आय से अधिक सम्पति अर्जित की है. जिसकी शिकायत पर सीबीआई ने राजेंद्र प्रसाद के आवास पर छापामारी की. वही सीबीआई अधिकरियों ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया. 

बता दें कि धनबाद रिंग रोड में भूमि अधिग्रहण के नाम पर करोड़ों रूपये के मुआवजा घोटाला हुआ था. जिसकी जांच जारी है. 

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!