spot_img

दौड़ती कार का पिछा करते रहे बाइक सवार, चलाई गोली..फिर..

रिपोर्ट: बिपिन कुमार

धनबाद :

सुदामडीह थाना क्षेत्र के चंदन प्रोजेक्ट के पास दो अज्ञात लोगों ने एक नीले कलर के अपाची बाइक पर सवार होकर आ धमके और मधुसूदन सिंह पर फायर कर दिया. उस समय मधुसूदन सिंह अपने सूमो गोल्ड पर सवार थे, गोली की आवाज सुनते ही सिंह ने ड्राईवर को गाड़ी भगाने को कहा. ड्राइवर गाड़ी भगाते हुए चासनाला की ओर जाने लगे. बाइक सवार उनके गाड़ी का पीछा करते हुए उनके पीछे चल पड़े. 

गोली

मधुसूधन सिंह बताया कि भगाते समय गाड़ी पर बैठे-बैठे देखा कि बाइक सवार नीले कलर के अपाची गाड़ी पर उनका पीछा कर रहे हैं. जिसमे नम्बर नहीं लिखा था. पीछा करते हुए देख श्री सिंह ने हाइवा चलने वाले रास्ते से चासनाला की ओर जाने लगे. डेको कार्यालय के निकट जैसे पहुंचे वहाँ रेलवे फाटक बन्द था. तो श्री सिंह का ड्राईवर गाड़ी घुमा कर रिवर साइड की ओर मुड़ गए. तभी बाइक सवार दोनों बाइक सवार सुदामडीह न्यू माइन्स होते हुए उस रास्ते पर पहुच गए वह जगह पाण्डे बस्ती जाने वाला चौराहा पड़ता है वहाँ फिर उन पर फायर कर दिया. वहाँ भी मधुसुदन सिंह बाल-बाल बचें गोली उनके सामने से गुजर गई.

गोली की सूचना पुलिस को दी :

मधुसुदन सिंह बाल-बाल बचें गोली उनके सामने से गुजर गई. तब वो ड्राइवर को गाड़ी लेकर रिवर साइड की ओर भागने के लिये कहा. उसी बीच सुदामडीह थाने में गोली चलने की सूचना दी. पुलिस गोली चलाने की सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जांच में जुट गई.

Leave a Reply

Hot Topics

Related Articles

Don`t copy text!