रांची:
झारखण्ड से राज्यसभा सांसद श्री महेश पोद्दार ने कहा है कि जनता का भरोसा खो चुकी कांग्रेस ने बची–खुची साख भी गंवा दी है. यह जाहिर हो गया है कि कांग्रेस षड्यंत्रकारियों की जमात बनकर रह गयी है और कांग्रेस का नेतृत्व षड्यंत्रकारियों के सरगना की भूमिका निभा रहा है. पोद्दार जज लोया की मौत मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए फैसले और इस दौरान की गयी टिप्पणी पर अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सोनिया गांधी को इसके लिए पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए.
महेश पोद्दार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस लोया की मृत्यु को प्राकृतिक मौत बताते हुए इसकी जांच की मांग के साथ दायर याचिका को खारिज कर दिया है. कोर्ट ने याचिका को राजनीति से प्रेरित और देश की न्याय व्यवस्था को बदनाम करने का षड्यंत्र बताते हुए कहा है कि इसके पीछे एक अदृश्य हाथ है जो राजनैतिक कारणों से प्रेरित है. सांसद पोद्दार ने कहा कि वह अदृश्य हाथ कांग्रेस और उसके अध्यक्ष राहुल गांधी का ही है क्योंकि इस मामले को राजनैतिक मुद्दा बनाने के लिए उन्होंने न सिर्फ इस विषय पर प्रेस कांफ्रेंस किया था बल्कि 150 सांसदों के साथ राष्ट्रपति से भी मिलकर न्याय की गुहार का ढोंग किया था.
महेश पोद्दार ने कहा कि कांग्रेस द्वारा बार बार भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह के खिलाफ षड्यंत्र रचकर उन्हें अपमानित करने व राजनैतिक रूप से समाप्त करने का प्रयास किया गया. गांधी परिवार को लगता है कि देश के शासन की बागडोर उन्हीं के हाथों में रहनी चाहिए. यदि कोई गरीब या पिछड़ा देश की सेवा करना चाहता है तो ये लोग उसके खिलाफ राजनैतिक षड्यंत्र कर उसे समाप्त करने की साजिश रचते हैं. चूंकि राहुल गांधी जमीन पर राजनीति करने में असमर्थ हैं इसलिए वे कोर्ट के माध्यम से राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं,हालांकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने उनका भांडा फोड़ दिया है. भारत की न्याय व्यवस्था ने सत्य को सामने रखा है, सत्य की जीत हुई है.